असली नकली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें? Asli or Nakli Rudraksh Ki Pahchan Kaise Karen

By: Future Astrology | 10-Apr-2024
Views : 281
असली नकली रुद्राक्ष की पहचान कैसे करें? Asli or Nakli Rudraksh Ki Pahchan Kaise Karen

Asli Nakli Rudraksh Ki Pahchan Kaise Karen: सनातन हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष बहुत शुभ, दिव्य और पवित्र माना गया है। रुद्राक्ष भगवान् शिव के आंसू है। शिव भक्तों के लिए रुद्राक्ष साक्षात भगवान् शिव है। इसलिए हर शिव भक्त रुद्राक्ष जरूर धारण करता है। कुछ रुद्राक्ष बहुत महंगे है और बाजार में असली और नकली हर तरह के रुद्राक्ष मिल रहे है। कई बार मन में विचार आता है कि हम जो रुद्राक्ष पहन रहे है, वो असली है या नकली है?

असली नकली रुद्राक्ष की पहचान (How to identify real or fake Rudraksha?)

आपके मन कि इस दुविधा का समाधान हम यहाँ करेंगे-  

  • मित्रों ऐसे कई उपाय हैं जिनके माध्यम से असली रुद्राक्ष की पहचान की जा सकती है-
  • रुद्राक्ष को पानी में डालकर देखें, डूब गया तो नकली है और नहीं डूबा तो असली है।
  • रुद्राक्ष को उबलते पानी में 10 से 15 मिनट तक उबालें। नकली है तो वह अपना रंग छोड़ देगा।
  • किसी चाकू या पैनी धारधार वस्तु खरोंचकर देखें। इससे उसमें रेशे निकलने लगते है। रेशे निकले तो रुद्राक्ष असली है
  • गौरीशंकर रुद्राक्ष को कई बार जोड़कर बनाया जाता है। जोड़कर बनाया होगा तो रुद्राक्ष नकली होगा, आप इन दोनों को खींचकर अलग कर सकते है। अलग न हो तो असली है। 
  • अनुभवी की सलाह से ही रुद्राक्ष खरीदें।
  • रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डूबोकर रखे, रुद्राक्ष का रंग गहरा हो तो रुद्राक्ष असली वरना नकली है।

 

असली रुद्राक्ष खरीदने के लिए क्लिक करें 


Next
Unlock Your Future with Online Vastu Course - Get Started Now!